वाराणसी में इंस्पेक्टर का टिक-टोक पर युवक पर लाठी मारते सिंघम बनते वीडियो

  • 4 years ago
वाराणसी में लागातार पुलिसकर्मियों का टिक-टोक पर वीडियो वायरल होने की तस्वीरें आती रही है और कारवाही भी हुई इसके बावजूद टिक-टोक का भूत पुलिस इंस्पेक्टरों के ऊपर से नहीं उतर रहा है। ताजा मामला वाराणसी के लहरतारा चौकी इंचार्ज अजय यादव का है, जिन्होंने तो हद ही कर दी। इनका टिक टोक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी इंचार्च साहब अपने आपको सिंघम जताते हुए एक युवक भाग रहा है और उस पर लाठी चला रहे है। 

Recommended