आगराः कुछ ऐसी है किराए की कोख के सौदे की दुनिया, पुलिस ने किया पर्दाफाश

  • 4 years ago
agra-police-caught-gang-of-new-born-baby-sold-in-nepal

आगरा। उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस को बीते शनिवार बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक माह के तीन नवजात बच्चों को बेचने जा रही दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग तीनों नवजात बच्चों को बेचने के लिए नेपाल ले जा रही थे। इस पूरे मामले में पर एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक बच्चे का 8 लाख रुपये में सौदा करते थे। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया।