Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/22/2020
सुलतानपुर- सरकार ट्रिपल तलाक पर कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत देने में जुटी है। लेकिन सरफिरे लोगों में कानून का डर नही है। अब यूपी के सुल्तानपुर में ट्रिपल तलाक का ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां सऊदी अरब में रह रहे एक पति ने पत्नी को ऑनलाइन तलाक देकर नाता तोड़ लिया है। हैरत की बात ये है कि पुलिस के सामने मेहर की रकम भी अदा की गई। दरअस्ल ये मामला जिले के बल्दीराय थाना अन्तर्गत पारा खनोहा बाजार का है। गांव निवासी सगीर अहमद ने विगत वर्ष अपने बेटे शब्बीर अहमद का निकाह थाना क्षेत्र के ही सहजौरा आलियाबाद निवासी मासूम अली की पुत्री सलमा के साथ बड़ी ही धूमधाम से किया था। शादी के बाद शब्बीर अहमद सऊदी अरब कमाने चला गया था। पत्नी सलमा कभी मायका कभी ससुराल रहकर अपना दिन व्यतीत कर रही थी। इस बीच सऊदी अरब में रह रहे शब्बीर ने 21 जून को पत्नी सलमा को ऑनलाइन तलाक दे दिया। सलमा ने अपने मां-बाप के सामने ही तलाक को कबूल किया। इस मौके पर लड़के वालों ने महेर की रकम 3 हजार 786 रुपये भी लड़की को दिये। बताया जा रहा है कि तलाक की सारी रस्में घर पर अदा हुई। बाकायदा आनलाइन लड़के ने तलाक दिया। फिर पुलिस की मौजूदगी में मेहर की रकम देकर दोनो परिवार ने किनारा कशी किया।

Category

🗞
News

Recommended