Mitchell Starc provides video evidence to prove injury for IPL Insurance payout | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mitchell Starc has furnished video footage of the second Test against South Africa in 2018 to prove that he got injured real-time and deserves an insurance payout of USD 1.53 million for losing his IPL deal with Kolkata Knight Riders.Starc had filed a lawsuit against his insurers in April last year. The insurers, however, had disputed the timing of the injury in second Test at Port Elizabeth.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क साल 2018 में चोट के कारण आईपीएल न खेल पाने के कारण सबूत दिया है. स्टार्क का कहना था कि उन्हें चोट लगी थी ऐसे में वह बीमा राशि के हकदार हैं. स्टार्क साल 2018 में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए थे. स्टार्क ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की वीडियो फुटेज सौंपी है. इससे वह साबित करना चाहते हैं कि उन्हें खेलने के दौरान चोट लगी और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से इंडियन प्रीमियर में नहीं खेल पाने के कारण वह 11 करोड़ रुपए की बीमा राशि के हकदार हैं।

#MitchellStarc #IPLInsurance #IPL2018

Recommended