Surya Grahan 21 June 2020: भारत में कब, कहां, किस वक्त दिखेगा सूर्यग्रहण | Boldsky

  • 4 years ago
India, the solar eclipse will be seen on 21 June i.e. Sunday and in some parts of the country it will be seen annular. In some parts of the country, a solar eclipse will be seen on Sunday, in which the sun will appear like a 'fire ring'. However, solar eclipse will be partial in most parts of the country. Explain that the annular solar eclipse occurs when the moon moves away from the earth compared to the normal and the annular solar eclipse occurs when the sun, moon and earth come in a straight line. The Ministry of Earth Sciences said that the eclipse form will start at 9.16 am. The circular shape will start at 10.19 am and will end at 2.02 pm. The eclipse will end partially at 3.04 pm.

भारत में 21 जून यानी रविवार को सूर्यग्रहण दिखेगा और देश के कुछ हिस्सों में यह वलयाकार नजर आएगा. देश के कुछ हिस्सों में रविवार को वलयाकार सूर्यग्रहण दिखाई देगा, जिसमें सूर्य ‘अग्नि वलय’ की तरह दिखाई देगा. हालांकि, देश के अधिकतर हिस्सों में सूर्यग्रहण आंशिक होगा. बता दें कि वलयाकार सूर्यग्रहण तब लगता है जब चाँद सामान्य की तुलना में धरती से दूर हो जाता है और वलयाकार सूर्यग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा कि ग्रहण का आंशिक रूप सुबह 9.16 बजे शुरू होगा. वलयाकार रूप सुबह 10.19 बजे शुरू होगा और यह अपराह्न 2.02 बजे समाप्त होगा. ग्रहण का आंशिक रूप अपराह्न 3.04 बजे समाप्त होगा ।

#SuryaGrahan21June2020 #SuryaGrahan2020IndiaTiming

Recommended