Pakistan team & support Staff to be tested for Coronavirus twice before England Tour|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The England-bound Pakistani cricketers and officials will be tested for coronavirus twice in a space of three days before boarding a chartered flight on June 28. “The first test will be taken in players’ and officials’ respective cities and areas of residence. The players will assemble in Lahore on Wednesday and the Board has arranged for a bio-secure floor for them in a five-star hotel where they will stay in isolation before taking the chartered flight,” one source said.

पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे पर निकलना है. जहाँ टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है. और 28 जून को पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. पर सबसे मुश्किल आ पड़ी है पाकिस्तान टीम के गले. दरअसल, खिलाड़ियों का एक बार नहीं बल्कि दो बार कोरोना टेस्ट होगा. इसकी वजह से खिलाड़ी टेंशन में आ गए हैं. तीन दिन के अंदर दो बार कोरोना वायरस के लिए टेस्ट होगा. इसके बाद ही खिलाड़ियों को स्पेशल विमान में बैठने की इजाजत दी जाएगी. फिर इंग्लैंड में भी इनका टेस्ट होना है. प्लस 14 दिनों तक खिलाड़ियों को क्वाइरानटाइन में रहना है.

#Pakistan #England #BabarAzam

Recommended