Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/19/2020
बकेवर कंट्रोल रूम की सूचना पर बकेवर थाना पुलिस नेअहेरीपुर क्षेत्र से रात्रि में खनन करते एक जेसीबी व 2 टैक्टरों को पकड़ सीज किया। खनन विभाग को कार्यवाही लिए भेजा। बकेवर थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन का कार्य रात्रि के अंधेरे में कई जगह होने की खबरे हैं। ऐसे ही अहेरीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र मे सोमवार की रात्रि में एक जगह जेसीबी से मिट्टी खनन कर टैक्टरों को लगाकर ले जाने की सूचना बकेवर थाना प्रभारी को कंट्रोल रूम से मिली। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम भेजी तो एक जेसीबी मशीन व 2 टैक्टर पुलिस के हाथ लग गए। जबकि अन्य टैक्टर पुलिस को देखकर टैक्टर भाग ले गए। पकड़ी गई जेसीबी मशीन व मिट्टी लदे टैक्टर थाना पर ले आयी। जेसीबी मशीन व टैक्टरों को पुलिस ने सीज किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया जेसीबी मशीन व टैक्टरों को खनन करते पकड़ा। उसके पहले एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया था दोनो जेसीबी मशीनों व टैक्टरों को  सीज कर दिया गया। साथ ही खनन के तहत उनके विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है। पीटीओ अरविंद कुमार जेशल ने बकेवर थाना पर गुरुवार को दोनों जेसीबी मशीनों व टैक्टरों के विरुद्ध कार्यवाई की।

Category

🗞
News

Recommended