India-China Clash : घायल सैनिक ने बताया-'5 घंटे तक नदी के 5 फीट गहरे पानी में लड़ते रहे, फिर...'

  • 4 years ago
india-china-border-dispute-injured-soldier-told-they-fought-for-5-hours-in-river

अलवर। हम करीब ढाई सौ थे...। वो एक हजार थे...। मगर हमारा जज्बा उनसे ढाई गुना ज्यादा था...। जगह थी गलवान घाटी में बह रही नदी...। ग्लेशियर की बर्फ पिघलने से नदी में आ रहा पानी खून जमा देने वाला था...। नदी किनारे चीनी सैनिकों ने धोखा किया...। अचानक हमला बोल दिया...।

Recommended