बसन्त पंचमी हिन्दू समाज का प्रमुख पर्व है, परिवर्तन व आशा-उमंग के इस पर्व का विभिन्न धार्मिक स्थलों पर उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। जनपद पौडी में कोटद्वार के समीप (कोटद्वार से 14 कि.मी.) कण्वाश्रम ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व का स्थल है। यहॉ पर प्रति वर्ष बसन्त पंचमी पर्व पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। पर इस बार यानी 2020 में 4 दिनों रखा गया है ।जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के कैविनेट मंत्री Dr. हरक सिंह जी द्वारा मेला समिति ओर कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों के सहयोग से किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे हैं।
Be the first to comment