Migrant Workers को गांव में ही मिलेगा रोजगार, Nirmala Sitharaman ने किए बड़े ऐलान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Cases of infection with corona virus are increasing very fast in India. The total number has crossed three and a half lakhs. Due to the Corona crisis, millions of migrant laborers have returned to their villages. For the purpose of providing employment to them, the Modi government decided to start the Garib Kalyan Rojgar Abhiyan. Giving information about this scheme, Finance Minister Nirmala Sitharaman said that laborers will be provided employment for 125 days in 116 districts of 6 states of the country.

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संख्या साढ़े तीन लाख के पार जा चुकी है. कोरोना संकट के कारण लाखों-करोड़ों प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट चुके हैं. इन्हें रोजगार देने के मकसद से मोदी सरकार ने 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' शुरू करने का फैसला किया. इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा.

#MigrantWorkers #NirmalaSitharaman #oneindiahindi

Recommended