News18 के एंकर अमिश देवगन पर जयपुर में एफआईआर दर्ज, एसडीपीआई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन में गिरफ्तारी की मांग की

  • 4 years ago

*ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के अपमान पर न्यूज 18 एंकर अमीश देवगन को गिरफ्तार करे :-
*जयपुर जिला महासचिव* *सिकन्दर अली ने बताया कि न्यूज 18 चैनल के एंकर और प्रबन्धक सम्पादक अमिष देवगन के विरुद्ध दो सम्प्रदाय को*
*भड़काने, साम्प्रदायिक वैमनस्ता पैदा करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने, आस्था के प्रतीक*
*ख्वाजा गरीब नवाज का अपमान करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर तुरन्त आरोपी को गिरफ्तार*
*करने के निर्देश देने के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जरिया सहायक उपायुक्त पूनम चंद विश्नोई जी को ज्ञापन दिया गया एवं सांगानेर विधान सभा सचिव मोहम्मद उस्मान के द्वारा सांगानेर थाना मालपुरा गेट में मुकदमा दर्ज करवाया गया।*
*मोहम्मद उस्मान की तरफ से मुकदमे में बताया गया कि दिनांक 15 जून सोमवार को शाम 7ः00 बजे न्यूज 18 पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम आर पार के 38 वें मिनट के प्रसारण में एंकर अमीष देवगन द्वारा अपनी जबान से हिंदुस्तान के महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की शान में गुस्ताखी की गई, उन्हें आक्रांता और लुटेरा बताया गया साथ ही उनकी शान में गुस्ताखी करते हुए कहा गया कि उन्होंने तलवार के दम पर हिंदुओं से धर्म परिवर्तन कराया था, ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हुए दो सम्प्रदाय को भड़काने, साम्प्रदायिक वैमनस्ता पैदा करने, श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने, एक वीडियो साक्ष्य कूट रचित करने, आस्था के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज का अपमान करने का स्वीकारित अपराध किया है। ये कार्यक्रम मोहम्मद उस्मान ने अपने निवास स्थान जनता कॉलोनी सांगानेर में टेलिविजन पर प्रसारित होते हुए देखा है। यह एक गम्भीर अपराध है। अतः इसे राज्य केस बना कर राज्य में होने वाली संभावित अराजकता, वैमनस्यता के माहौल को सृजित होने से रोके जाने हेतु पुलिस कार्यवाही नितांत आवश्यक है जिससे की सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे।*
*लिहाजा महोदय से अनुरोध है कि अमीष देवगन और इस अपराध को कारित करने वाले उनके सहयोगी प्रकाशक, प्रसारक और अन्य लोगों के विरूद्ध पूर्व नियोजित तरीके से इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, भारतीय संविधान की अवहेलना करने, भारत की अखंडता तथा दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के उद्देश्य से इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को ध्यान में रखते हुए सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने के निर्देश जारी करने की मांग की गई।*

*विरोध प्रदर्शन में एसडीपीआई के जयपुर जिला महासचिव सिकन्दर अली, ज़िला सचिव मोहम्मद आसिफ़, सांगानेर विधान सभा अध्यक्ष मोहम्मद अली, मोहम्मद उस्मान,अब्दुल अज़ीज़, मोहम्मद

Recommended