Sushant Singh Rajput की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित, पिता के साथ दिखीं बेटियां WATCH VIDEO

  • 4 years ago
Bollywood actor Sushant Singh Rajput's ashes immersed in Ganga, Family bid emotional goodbye. Sushant’s final rites were performed at the Pawan Hans crematorium on Monday in the presence of his family members and a select few from the film industry, including Shraddha Kapoor, Varun Sharma, Rajkummar Rao and Vivek Oberoi.The police are investigating Sushant’s death and probing the angle of ‘professional rivalry’ as well. It is being said that he was suffering from depression. So far, the statements of more than 10 people have been recorded including his family members, rumoured girlfriend Rhea Chakraborty and Mukesh Chhabra.

सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका परिवार इस घटना से टूट चुका है। इस बीच सुशांत की अस्थियां दोपहर पटना के एनआइटी गंगा घाट पर विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान सुशांत के पिता केके सिंह के साथ उनकी बहनें नजर आईं। पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोगों व नाते-रिश्तेदारों के आने के बाद सुशांत का श्राद्धकर्म उनके राजीवनगर स्थित आवास पर किया जाएगा। इसके पहले बुधवार को सुशांत की आत्मा की शांति के लिए उनके पटना स्थित घर में पूजा हुई। गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने की जानकारी सुशांत ने बहन ने एक पोस्ट के जरिए दी थी। शांत की बहन ने लिखा था- 'मैं कल अपने घर पटना सुरक्षित पहुंच गई हूं। सभी को धन्यवाद जिन्होंने प्रार्थना के साथ हमारी इस मदद की। आज हम भाई (सुशांत) की अस्थियों का विसर्जन करेंगे।'

#SushantSinghRajputAshesImmersedInGanga