Uttar Pradesh: Mathura जिला अस्पताल में Corona का विस्फोट, CMS सहित 28 लोग Positive| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In Uttar Pradesh, corona virus infection is spreading rapidly. Corona has exploded in the state of Mathura. 28 people of staff including CMS of Mathura District Hospital have been found positive of Corona. The health department and the administration have been stirred up after seeing so many cases together. In a hurry, the district hospital was sanitized.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. प्रदेश के मथुरा में कोरोना का विस्फोट हुआ है. मथुरा जिला अस्पताल के सीएमएस सहित स्टाफ के 28 लोग कोरोना का पॉजिटिव पाए गए हैं . एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया।

#Mathura #UttarPradesh #Coronavirus