Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
आज राजस्थान में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 84 नए संक्रमित मरीज मिले
भरतुपर में सबसे अधिक 6 मौत और 31 संक्रमित मरीज मिले
कोरोना से 323 लोगों की हुई मौत
अब तक 13,626 लोग हुए राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव
आज 115 मरीज रिकवर हुए जबकि 115 को अस्पताल से छुट्टी मिली

जयपुर-प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि 84 नए संक्रमित मरीज मिले। नए संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक भरतपुर में 31 ,जयपुर में 28,सिरोही7,झुंझुनूं 6, झालावाड़ 5,चूरू 3 और डूंगरपुर,राजसमंद में 2-2 संक्रमित मरीज मिले । संक्रमित मरीजों के अलावा भरतपुर जिले में 6, बाड़मेर 1,बीकानेर 2, और चितौड़गढ़ जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई । राज्य में अब-तक 13,626 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है वहीं 323 मरीजों की मौत हो चुकी है । आज मिले नए संक्रमित मरीजों में 49 प्रवासी शामिल है । प्रदेश में अब-तक 3879 प्रवासी संक्रमित मिल चुके है ।

भरतपुर में बढ़ा मौत और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
पिछले कुछ दिनों से भरतपुर जिले में लगातार नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है । आज सबह आई रिपोर्ट में भी सबसे अधिक 31 नए संक्रमित मिले जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई । जिले में अब-तक 1129 संक्रमित मरीज मिल चुके है वहीं 26 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

637937 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 6 लाख 37 हजार 937 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 6 लाख 20 हजार 217की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4094 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

संक्रमित मरीजों के साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार 115 मरीज रिकवर हुए जबकि 115 को अस्पताल से छुट्टी मिली। प्रदेशभर में गुरुवार सुबह तक मिले 13,626 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2721 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 10582 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 10328लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 115 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 115 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

#patrikaCoronaTRUTHs #patrikaCoronaLATEST #coronaupdateswithpatrika

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended