Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
लद्दाख की गलवां घाटी में चीन की सेना की ओर से की गई नापाक हरकत से देश में आक्रोश है। जम्मू-कश्मीर के लोगों में भी काफी रोष है। जम्मू संभाग के शक्ति नगर, लोअर शिव नगर, गांधी नगर, नगरोटा, कठुआ, सांबा आदि तमाम इलाकों में लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर और पुतले जलाकर विरोध जताया। साथ ही उपयोग में लाए जा रहे चीन निर्मित सामान को जलाकर राख कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से हम सभी मांग करते हैं कि चीन को सबक सिखाया जाए। लोगों ने कहा कि चीन की अतिक्रमणवादी सोच पर प्रहार करने का समय आ गया है। लोगों ने कहा कि भारत के लिए चीन नासूर बन चुका है। अब इसका इलाज जरूरी है।

उधर सैनिकों की शहादत पर लद्दाखियों में भी आक्रोश है। लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि चीन भरोसे के लायक नहीं है, ये बात सभी जानते हैं। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सज्जाद हुसैन ने कहा कि लद्दाखियों का मनोबल कभी नहीं गिरता। यहां के बाशिंदे चीन और पाकिस्तान से युद्ध देख चुके हैं। बॉर्डर पर तनाव की स्थिति में पूरा देश साथ खड़ा है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended