Sushant Singh Rajput का सुबह 09.15 का आखिरी Whatsapp Status, Anand Gandhi का खुलासा | Boldsky

  • 4 years ago
After Sushant Singh Rajput, everyone is wondering why he took this step. It is difficult to believe from his friends to close ones. Now Sushant's friend and filmmaker Anand Gandhi has made some revelations about the actor. Anand Gandhi told that Sushant Singh Rajput had last checked the WhatsApp message at 9.15 am on Sunday. His now-changing WhatsApp status is visible. Anand Gandhi says time is very cruel. He also praised Sushant for his vivacity, praising his smile and eyes.

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद हर कोई सोच रहा है कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया। उनके दोस्तों से लेकर करीबियों तक के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। अब सुशांत के दोस्त और फिल्ममेकर आनंद गांधी ने अभिनेता को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। आनंद गांधी ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आखिरी बार सुबह सवा नौ बजे व्हाट्सएप मैसेज चेक किया था। उनका अब कभी न चेंज होने वाला व्हाट्सएप स्टेटस दिख रहा है। आनंद गांधी कहते हैं समय बहुत ही निष्ठुर है। साथ ही उन्होंने सुशांत की मुस्कान और आंखों की तारीफ करते हुए उनकी जिंदादिली की सराहना की।

#SushantSinghRajputLastWhatsappStatus