Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी के पास भारतीय सैनिक और चीनी सैनिकों के बीच सोमवार देर रात झड़प हो गई, जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. चीनी सैनिकों ने इस दौरान कीलें लगी लठों से जवानों पर हमला किया. जब बॉर्डर कमांडर की बैठक हुई तो उसमें तय हुआ कि PP14-15-17 पर चीन LAC के उस ओर जाएगा, लेकिन चीनी सैनिकों ने इसे मानने से इनकार किया गया. भारत की ओर से बार-बार चीन को समझाया गया, चीन ने इस दौरान हमला किया गया.चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर पत्थरबाजी की, उनके पास लोहे के नाल, कीलें और लठ से भारत के सेना पर हमला किया. जो अफसर इस मामले को लीड कर रहे थे, उन्हें इसी पथराव-झड़प में काफी गहरी चोट आई हैं.
#IndiaChinaLACTension #LadakhBorder #GalvanValleyFaceoff
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru

Category

🗞
News

Recommended