Unlock : Rajasthan के Kota में Corona की रफ्तार हुई कम, 85 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
While the cases of corona virus are increasing in the country, the havoc of corona in Rajasthan is slowly decreasing. In Rajasthan, the number of patients recovering from corona has increased. Even in Rajasthan's Kota, the speed of Corona has decreased slightly. In the state where the recovery rate is close to 75 percent. At the same time, the recovery rate of corona in Kota has reached about 85 percent. At the same time, the rate of increase of patients in unlock has also decreased. In the initial 12 days of unlocking in Kota, only 47 new corona infected patients have been exposed.

देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं राजस्थान में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम होने लगा है.राजस्थान में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान के कोटा में भी अब कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है. प्रदेश में जहां रिकवरी रेट 75 फीसदी के करीब है. वहीं, कोटा में कोरोना की रिकवरी रेट करीब 85 फीसदी पहुच गई है. वहीं, अनलॉक में मरीजों के बढ़ने की दर में भी कमी आई है. कोटा में अनलॉक के शुरुआती 12 दिनों में महज 47 नये कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैं.

#KotaCoronavirus #CoronaRecoveryRate #Rajasthan