Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में काफी समय से जामा मस्जिद सदर को लेकर वक़्त बीत जाने के बाद मुफ़्ती आबिद सामी कुरैशी द्वारा समस्त मुस्लिमजन की रॉय जानकर सदर के रूप अब्दुल वहाब खान की नियुक्ति की। वही सदर के साथ दस लोगो को भी सदस्य के रूप में नियुक्त किया, मुफ्ती साहब ने बताया कि आगामी समय से ये समिति ही मस्जिद का निजाम चलाएगी, वही समस्त मुस्लिमजन ने कमेटी का साफा पहनाकर ओर फूलो की माला पहनाकर बधाई दी, इस मौके पर मुफ्ती आबिद कुरैशी, अब्दुल वहाब ख़ान इस मौके पर हाजी मुश्ताक खां, नसीर खान, रमजानी मंसुरी, इब्राहिम मंसुरी, गफूर पठान, शेखर मंसुरी, शहजाद नागौरी, शकील मंसुरी, युसुफ पठान आदि मुस्लिमजन मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended