Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
उज्जैन(म.प्र.): उज्जैन पुलिस को अवैध हथियार बनाने वाले एक परिवार के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली है। उज्जैन की रसजीव रत्न कॉलोनी में रहने वाले दो बेटे और बाप मिलकर घर मे ही देसी कट्टे बनाने का कारखाना चलाते थे। पुलिज़ ने इनसे कुछ हथियार सहित देसी कट्टे बनाने का सामान बरामद किया है।अब पुलिस इन सिकलीगरों से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है। दरअसल अवैध हथियार बनाने वाले इस गिरोह के एक सदस्य सागर ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ एक फोटो अपलोड किया था।पुलिस को इस बात को जानकारी लगी तो छानबीन कर सिकलीगरों के राजीव रत्न कॉलोनी स्थित मकान तक पहुँची।जहां से 19 साल के सागर, 27 साल के राहुल और इनके पिता सुखपाल उर्फ सतपाल को गिरफ्तार किया। घर की तलाशी लेने पर 2 देसी कट्टे,1 कारतूस,1 पिस्टल , 4 नल के पाईप सहित कट्टे बनाने में इस्तेमाल होने वाले हैमर मशीन और कटर सहित कई सामान जब्त किया है।आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे खरगोन के सिकलीगरों के सम्पर्क में हैं और वहीं से हथियार बनाने की ट्रेनिंग भी ली है।पकड़ाए आरोपी सुखपाल पर उज्जैन के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं।फिलहाल पुलिस इनसे हथियार बेचने के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

Category

🗞
News

Recommended