हालात व्यक्ति को खुदकुशी करने पर विवश कर देते हैं। हालात से परेशान ऐसे ही एक चिकित्सक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल, थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में रहने वाले डॉ महेश शर्मा प्राइवेट चिकित्सक थे। परिवारी जनों के मुताबिक वह लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थे। जिसके चलते वह हर समय तनाव में रहते थे। कोई राहत न मिलते देख रविवार सुबह उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिवारी जन मौके पर पहुंचे। शव देखकर उनकी चीख निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।