मास्क नहीं देने पर मेट को लगाई फटका

  • 4 years ago

.जिला कलेक्टर ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण
श्रमिकों से किया संवाद

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडि़या ने शनिवार को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वृक्ष कुंज के पास खिलचीपुर की तलाई पर कार्य कर रहे श्रमिकों से बात की और मास्क नहीं दिए जाने पर मेट को फटकार लगाई। उन्होंने श्रमिकों को साबुन से बार.बार हाथ धोने के निर्देश दिए साथ ही कार्यस्थल पर दवाइयों की उपलब्धता की जांच की। 120 नियोजित श्रमिकों में से 97 उपस्थित मिले।
रामसिंहपुरा में भी किया निरीक्षण
उन्होंने रामसिंहपुरा में भी नरेगा की तलाई कार्य पर श्रमिकों की उपस्थिति ली। उपस्थिति रजिस्टार चैक करने पर पता चला कि उसमें अनुपस्थित श्रमिकों की हाजिरी भी जा रही है एेसे में उन्होंने मेट राम सिंह एवं कैलाश माली को हटाने के निर्देश अधिशासी अभियंता नरेगा को दिए। कलेक्टर नन्नू मल पहाडयि़ा ने नरेगा श्रमिकों से संवाद कर व्यक्तिगत कार्य आवंटित करते हुए कार्य करने और कोरोना के चलते बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में निर्देश भी दिए।

Recommended