पुलिस ने पकड़ा अंतर्जनपदीय चोरो का गैंग, 33 साइकिल, मोबाइल व बाइक की बरामद

  • 4 years ago
पुलिस ने पकड़ा अंतर्जनपदीय चोरो का गैंग, 33 साइकिल, मोबाइल व बाइक की बरामद एसपी डा. एस चन्नप्पा के निर्देशन मे खुटार पुलिस को मिली बडी कामयाबी चोरी की साइकिलों की रसीद बनाने वाले बाबू साइकिल स्टोर वाले को पूछताछ के बाद छोड़ा थानाध्यक्ष बोले बाबू की भूमिका की हो रही जांच, दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही शाहजहांपुर खुटार। पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नप्पा के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम व क्षेत्राधिकारी पुवायां नवनीत कुमार नायक के पर्यवेक्षण मे खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने दरोगा सुनील कुमार त्रिपाठी, दरोगा अपसार मियां, हेड कांस्टेबिल शमीम, सिपाही गगन, सिपाही मोहित तोमर के साथ मिलकर बीती रात पुवायां रोड़ स्थित रौतापुर मोड के पास से 3 शातिर चोर/लुटेरो मटरुपाल उर्फ धर्मेन्द्रपाल पुत्र छोटेलाल, सदावीर पुत्र कालिका प्रसाद, दीपू पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम रौतापुर कलां थाना खुटार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 33 साईकिल, 6 महंगे मोबाईल फोन, एक तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल बजाज सीटी 100 नंबर UP 31 K 2168 व 3 हजार रुपये नगद बरामद किए। सीओ नवनीत कुमार नायक व थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस को बताया कि पकड़े गए तीनो लुटेरे शातिर किश्म के है और ये लोगो से साइकिल, मोबाइल व बाइक आदि लूटकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि ये सभी साइकिल चोरी करके रामपुर कलां स्थित बाबू साइकिल स्टोर पर जाकर साइकिल को वहां खड़ा कर देते थे और दो ढाई सौ रूपये देकर वहां से रसीद बनवाकर चोरी की साइकिल को बेंच देते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाबू की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच मे जो भी सामने आएगा, उसी आधार पर कार्यवाही,