Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
मामला झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी संगम विहार का है। जहा एक माकन मालिक को अपने ही किराएदार से पैसा मांगना पड़ा भारी। माकन मालिक की बेटियों ने बताया की 4 महीने से किरायेदार किराया नहीं दे रहे थे और आपत्तिजनक लोग मकान में आया जाया करते थे जिससे तंग आकर बेटियों ने किरायेदारों को बोला मेरा मकान खाली कर दो, चाहे मेरा मकान का किराया मत दो। इस पर किरायेदारों को गुस्सा आया और उन्होंने रात में घर में घुसकर बेटियों के साथ मारपीट की। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया दोनों लड़कियां घायल हो गई। इसके बाद तत्काल 112 को सूचना दी गई। थाने पहुंचकर पुलिस द्वारा 323 एनसीआर काटकर मामला रफा दफा कर दिया गया। 

Category

🗞
News

Recommended