Renee Gracie has quit motorsports & Joins Adult film industry for financial reasons | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Supercars racer Renee Gracie has quit motorsports for a career in adult entertainment industry for financial reasons. Gracie is the first ever female racer to compete full-time in the sport but will now sell personal pictures and clips on her own website.

दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस का असर न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति पर भी इसका अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिला है। इस आर्थिक तंगी से सिर्फ आम-आदमी ही नहीं बल्कि कई बड़े खिलाड़ी भी जूझ रहे हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया की पूर्व सुपरकार ड्राइवर और रेसर रेनी ग्रेसी के साथ भी देखने को मिला है, जो कि कोरोना के चलते आर्थिक तंगी का इस कदर शिकार हुई जिन्होंने रेसिंग छोड़ कर एडल्ट फिल्मो इंडस्ट्री यानी पॉर्न की दुनिया में काम करना शुरु कर दिया है।

#ReneeGracie #Supercarsracer #PornStar