वरिष्ठ समाज सेविका जौयस दयाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

  • 4 years ago
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के द्वारा मिशन कंपाउंड कृष्णा पुरी में मथुरा की वरिष्ठ समाज सेविका जौयस दयाल की अचानक परलोक सुधारने पर शोक सभा आयोजित की गई l शोक सभा के माध्यम से श्रीमती जौयस दयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद करते हुए वक्ताओं ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा एक ऐसी महिला थी जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब मजलूम, बेसहारा, विधवा महिलाओं और बालिकाओं के लिए समर्पित किया l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा दयाल परिवार पूरे मथुरा में गंगा यमुना तहजीब को अकेले ही जिंदा रखे हुए था l उनकी कार्यशैली के कारण उनके परिवार के साथ में हर धर्म के लोग उनके साथ जुड़े हुए थे उसी के माध्यम से समाज के लिए एक प्रेरणा स्वरूप कार्य किए जाते रहे हैं उनके पुत्र के रूप में आज हमारी टीम में मनीष दयाल समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं इस दुख की घड़ी में प्रभु पूरे परिवार को धैर्य प्रदान करें l महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व नगर निगम वार्ड नंबर 66 की पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा श्रीमती जौयस दयाल एक सरकारी शिक्षिका रहते हुए अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए पिछले 25 सालों से शोषित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही थी l यह हम जैसी महिलाओं के लिए गौरव की बात है l हम उन्हें हमेशा अपने आदर्श के रूप में याद करते रहेंगे l शोक सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी l 

Recommended