ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टू सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में महिला ट्रेनी पायलट और उनके इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई। ढेंकनाल एडीएम बीके नायक ने बताया कि ट्रेनर एयरक्राफ्ट बिरासल स्थित सरकारी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (GATI) की एयरस्ट्रिप पर क्रैश हुआ। दोनों को कमाख्यानगर स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। #Odisha #GATI #Traineraircraftaccident
Be the first to comment