Kamaal-R-Khan slams PM Modi Government for increase COVID-19 Cases in India. Coronavirus cases are increasing rapidly in the country. India overtook Spain to rank 5th in the list of Corona-affected countries. According to the data released by the Health Ministry the total number of coronavirus patients in India has increased to 2,46,628 and 6,929 people have died due to this virus so far.
देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्पेन को पछाड़ कर भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के लगातार देश में बढ़ रहे मामलों पर अब बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान का रिएक्शन आया है.