World Food Safety Day: क्या आपका खाना सुरक्षित है? WHO ने शेयर की ये खास बातें । Boldsky

  • 4 years ago
World Food Safety Day is celebrated every year on 7 June. The United Nations General Assembly announced to celebrate the day in December 2018. On this day, people are made aware about food safety and diseases are also brought to the attention of people due to bad food in the world. In order to maintain your good health, it is necessary to take adequate amount of safe and nutritious food. How will you find out that the food you are eating is safe. To dispel the myth related to food safety, WHO has shared five things. If you take care of these five things then your food is safe. You do not have to worry about your food infection or any disease.

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे हर साल 7 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2018 में इस दिवस को मनाने का ऐलान किया था. इस दिन फूड सेफ्टी को लेकर लोगों में जागरूक किया जाता है और दुनियाभर में खराब खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगों के ध्यान में लाया जाता है. अपने अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन लेना जरूरी है.आप ये कैसे पता लगाएंगे कि आप जो खाना खा रहे हैं वो सुरक्षित है. फूड सेफ्टी से जुड़े मिथक को दूर करने के लिए डब्ल्यूएचओ ने पांच बातें शेयर की हैं. अगर आप इन पांच बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका खाना सुरक्षित है. आपको अपने खाने में संक्रमण या किसी बीमारी के होने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

#WorldFoodSafetyDay