"भोजपुरी फिल्मो के पावरस्टार पवन सिंह का नया इंटरनेशनल सांग 'ये लड़की सही है' रिलीज़ किया गया है.इस गाने को दुबई में शूट किया गया है.इससे पहले भी पवन के कई गाने दुबई में शूट किये जा चुके है.इस गाने में पवन सिंह के साथ एक नयी अदाकारा नजर आएगी. पवन सिंह अपने इस गाने को लेकर काफी उत्तशुक है.अक्सर ही पवन सिंह के फैंस उनके गानो का इंतजार करते है और यह गाना सभी फैंस के लिए एक खास तोहफा है."
Be the first to comment