पुरुषों से ज्यादा महिलाओं से क्यों हार रहा कोरोना वायरस | Why women are less infected by Coronavirus
  • 4 years ago
The pandemic of Covid-19 has made victims from Britain's royal family to the seller of vegetables on hand in India. Whoever took his bet, took it in wraps. People say that the corona virus strikes a little by looking at someone's caste, religion or gender. However, the figures so far are justifying this claim. The new Corona virus is discriminating in its prey. The epidemic of Kovid-19 is impacting men and women differently. This virus is showing different effects not only on the health of men and women but also on the condition of the gardener. Seeing the death rate of Covid-19, it will be known that this virus is making gender differences. For example, in the US, the number of men dying from Covid-19 is twice that of women. Similarly, 69 percent of the people who died of Covid-19 in Western Europe are men only. The situation is the same in China or any other country that has suffered an outbreak of Corona.

कोविड-19 की महामारी ने ब्रिटेन के शाही घराने से लेकर भारत में ठेले पर सब्ज़ी बेचने वाले तक को अपना शिकार बनाया है. जिस पर भी इसका दांव चला उसी को लपेटे में ले लिया. लोग कहते हैं कि कोरोना वायरस किसी की जाति, धर्म या लिंग देखकर थोड़ी वार करता है. लेकिन, अब तक के आंकड़े इस दावे को ग़लत ठहरा रहे हैं. नया कोरोना वायरस अपना शिकार बनाने में भेदभाव कर रहा है. कोविड-19 की महामारी मर्दों और औरतों पर अलग-अलग तरह से प्रभाव डाल रही है. इस वायरस का पुरुषों और महिलाओं की सेहत ही नहीं, बल्कि माली हालत पर भी अलग अलग असर दिख रहा है. कोविड-19 की मृत्यु दर देखकर ही अंदाज़ा हो जाएगा कि ये वायरस लिंग भेद कर रहा है. मिसाल के लिए अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाली महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या दो गुना है. इसी तरह पूरे पश्चिमी यूरोप में कोविड-19 से मरने वाले 69 फ़ीसद सिर्फ़ पुरुष हैं. चीन या कोरोना का प्रकोप झेलने वाले अन्य किसी देश में भी यही स्थिति है.

#Coronavirus #Covid19 #CoronavirusUpdate
Recommended