चंद्रग्रहण के बाद सूर्य ग्रहण ...आकाश में नजर आएगा कोरोना..!

  • 4 years ago
21 जून को सूर्य का कोरोना नजर आएगा। यह रिंगनुमा गोल आकृति है, इसके चारों ओर से बाहर को निकलती ज्वाला जैसी नजर आती है। इससे किरीट यानी मुकुट को कोरोना नाम मिला, जिसमें गोलाई लिए बाहर को निकली आकृतियां बनी होती हैं और ऐसी ही आकृति का होने के कारण इस वायरस को भी यह नाम दिया है।