सीहोर में लगे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गुमशुदगी के पोस्टर

  • 4 years ago
सीहोर के गल्ला मंडी क्षेत्र में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गुमशुदगी के पोस्टर लगे। पोस्टर में प्रज्ञा ठाकुर के फोटो के साथ में लिखा हुआ है कि बहुत हो गई भूल अब नहीं चाहिए फुल, गुमशुदा गुमशुदा, गुमशुदा, भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की है तलाश। निवेदन में नीचे लिखा गया है कि पीड़ित शोषित परेशान किसान जन सीहोर विधानसभा।