चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) महाराष्ट्र में तबाही मचाकर आगे निकल गया है। तूफान कमजोर पड़ गया है और मुंबई में भी बारिश थम गई है। इस बीच, तूफान कमजोर पड़ने से गुजरात के लिए भी राहत भरी खबर है। निसर्ग से जुड़ा पल-पल का अपडेट l
महाराष्ट्र में तूफान निसर्ग कमजोर पड़ गया है। हालांकि तूफान राज्य में अपनी तबाही के निशान छोड़ गया है। कई जगह पेड़ टूटे पड़े हुए हैं तो कहीं-कहीं कच्चे मकान पूरी तरह धराशायी हो गए। अलीबाग में टकराए इस तूफान का असर राज्य में 2 घंटे से भी ज्यादा रहा।
मुंबई में निसर्ग तूफान से जिस तरह के खतरे की आशंका थी वह टल गई है। इस बीच, मुंबई में तेज बारिश का दौर जारी है। दिन में हवा की गति 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। वर्ली-सी लिंक को बंद कर दिया गया।
Be the first to comment