चीन बॉर्डर से सटे भारत के आखिरी गांव में कोरोना महामारी से कैसे हो रहा बचाव, देखें वीडियो
  • 4 years ago
near-china-border-this-indian-village-how-to-fight-with-covid-19-watch-video

शिमला। हिमाचल में किन्नौर जिला स्थित नाको गांव में आमजन इन दिनों कड़ी बंदिशों से घिरे हुए हैं। यह गांव चीन की सीमा के नजदीक पड़ता है और ऐसा माना जाता है कि, यह इस इलाके में भारत का आखिरी गांव है। कोरोना महामारी से बचाव की कोशिशों के बीच केंद्र सरकार संपूर्ण देश में 'अनलॉक-1' की घोषणा कर चुकी है, जिसके जरिए लॉकडाउन फेज-4 की समाप्ति के बाद से बंदिशों में रियायत दी जा रही हैं, मगर हिमाचल के नाको गांव में अभी लोगों को ऐसी रियायतें नहीं दी जा रहीं।

Recommended