आंधी आई, टिड्डी लाई बॉर्डर पर टिड्डियों की बारिश सीमावर्ती गांवों में टिड्डी दल ने डाला डेरा
जहां एक ओर देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बदल रहे मौसम के बीच बारिश और आंधी आ रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में टिड्डियों की बरसात हो रही है। जी हां, यहां सीमा से सटे बॉर्डर के गांवों में आसमान में टिड्डियां ही टिड्डियां देखने को मिल रही हैं जिससे ग्रामीण किसानों की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच पहले से ही परेशान इस बार अच्छी बारिश के बाद सुकाल की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि पिछले वर्ष की बारिश, ओलावृष्टि और टिड्डी हमले के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब एक बार फिर उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि अब पाक से चल रही आंधियों के साथ टिड्डियां भी इस ओर आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मौसम में हुए बदलाव के बाद जब वह बारिश की उम्मीद कर रहे थे उसी दौरान धूल भरी आंधी के साथ आसमान में लाखों टिड्डियां देख कर उनके होश ही उड़ गए। जैसलमेर के नोख के साथ ही गडरारोड तहसील क्षेत्र के गिराब, कूबड़िया, उगेरी, लालासर सहित कई गांवों में लाखों टिड्डी दल पहुंचे हैं।
Be the first to comment