जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई करवाने के विवाद में मुकदमा हुवा दर्ज

  • 4 years ago
फतेहपुर जनपद के विकास खण्ड ग्राम पंचायत बेरूई में प्रधान व गाँव के विपक्षी लोग (दोनों पक्षों) में प्रधान द्वारा गाँव मे जेबीसी मशीन से तालाब की खुदाई कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था ।जिस की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की थी जिस की वजह से असोथर बीडीओ प्रवीणानन्द इसी सम्बंध में जांच के लिए पहुँचे थें, जांच पूर्ण हो पाती इससे पहले ही दोनों पक्षों में कहासुनी व छीनाझपटी शुरू हो गई ,और झगड़ा शुरू हो गया जिस के कारण ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर को उल्टे पाँव वहाँ से जान बचाकर भागना पड़ा। जिस की वजह से दोनों पक्षों में क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरें पक्ष का आरोप हैं कि बेरूई ग्रामसभा के तालाब की खुदाई कुछ मनरेगा के मजदूरों ने भी की हैं तथा बाकी अधिक कार्य बीडीओ महोदय की कृपादृष्टि से जेसीबी मशीन द्वारा करवाया गया हैं। विपक्षी लोगों का कहना है कि अगर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं, तो जेसीबी मशीन भी इसी दायरें में आती हैं। जिला प्रशासन को विवाद की जड़ जेसीबी मशीन संचालक व इसे चलवाने वाले पर भी मुकदमा दर्ज होकर कार्यवाही करनी चाहिए।