Unlock-1: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, गाड़ियों की लंबी कतार में फंसे लोग

  • 4 years ago
कोरोना लॉकडाउन 4.0 अब खत्म हो चुका है. केंद्र सरकार ने राज्य की सीमाओं को खोलने का आदेश भी दिया है. लेकिन उत्तर प्रदेश प्रशासन ने फिलहाल गाजियाबाद और नोएडा की सीमाओं को फिलहाल सील ही रखने का फैसला किया है। इसकी वजह से अनलॉक 1.0 (unlock 1.0) के पहले ही दिन डीएनडी के नोएडा जाने वाले रास्ते पर सोमवार को जाम लग गया. #TrafficJam #DelhiNoidaBorder #Lockdown5.0
#TrafficJam #DelhiNoidaBorder #Lockdown5.0

Recommended