Donald Trump को लेनी पड़ी बंकर में शरण , White house के बाहर लगा Curfew | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After the death of George Floyd in the United States, blacks continue to protest for violent demonstrations in about 30 cities. According to 'The New York Times' news, hundreds of protesters gathered outside the White House in Washington on Friday night. President Donald Trump was briefly taken to an underground bunker in Washington DC after protesters gathered outside the White House on Friday night

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इंसाफ के लिए अश्वेतों का प्रदर्शन जारी है.अब अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों की आंच व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी है। करीब 30 शहरों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए. 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के अनुसार, शुक्रवार रात सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस के बाहर जमा हो गए थे. वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार रात व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के जमा होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ समय के लिए एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया था।

#DonaldTrumpBunker #DonaldtrumpUnderground #GeorgeFloyd