Coronavirus ने Delhi में तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1295 नए मरीज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus continues to wreak havoc in the country's capital, Delhi. In Delhi, Corona has broken all records so far. In the last 24 hours, 1295 new cases have been reported in Delhi. At the same time, 13 patients have died. Please tell that this is the largest number of corona patients ever exposed in 24 hours. With this, the total number of corona cases in Delhi increased to 19844.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. दिल्ली में कोरोना ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1295 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 13 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि 24 घंटे में कोरोना मरीजों की सामने आने वाली अब तक की ये सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19844 पर पहुंच गई।

#Delhi #CoronavirusUpdate #DelhiCoronavirusOutbreak

Recommended