Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
1 जून से खुल जाएंगे बॉयोलॉजिकल पार्क और जू


केंद्र सरकार की ओर अनलॉक वन की गाइड लाइन जारी किए जाने के बाद वन विभाग ने भी प्रदेश में इको टूरिज्म को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के टाइगर रिजर्व सेंचुरी, जंगल सफारी, बायोलॉजिकल पार्क और जू में 1 जून से ईकोटूरिज्म शुरू कर दिया जाएगा। रविवार को इस संबंध में वन विभाग ने गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिनका सख्ती से पालना के आदेश दिए गए हैं। राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने आदेश जारी किए करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए तमाम सावधानियों के साथ में इन्हें शुरू किया जाएगा।

यहां शुरू किए जाएंगे पर्यटन
तोमर के मुताबिक प्रदेश में रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सरिस्का टाइगर रिजर्व, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, केवलादेव घना पक्षी अभयारण, झालाना लेपर्ड सफारी, सभी सेंचुरी क्षेत्र जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पाकर्, उदयपुर का सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जोधपुर का माचिया बायोलॉजिकल पार्क शुरू कर दिया जाएगा। इनके साथ ही प्रदेश के सभी चिडिय़ाघर में भी पर्यटकों को प्रवेश मिल सकेगा लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर खास ध्यान दिया जाएगा। पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री दी जाएगी, उनका मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही दस्ताने भी पहनने होंगे। सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा। बुकिंग्स में ऑनलाइन को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी साथ ही डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended