सपा जिला अध्यक्ष ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

  • 4 years ago
सपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जहां एक ओर योगी सरकार लॉ इन ऑर्डर की बात करती है वहीं दूसरी ओर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने योगी की पुलिस पर सवाल खड़े किए है और अपने समर्थकों के साथ सपा जिला अध्यक्ष ने प्रदर्शन किया। दरअसल शाहजहांपुर के थाना आर सी मिशन पुलिस ने शकील नाम के युवक को घर से उठाकर हवालात में बंद कर दिया जिसकी भनक लगते ही सपा जिला अध्यक्ष ने आला अधिकारियों से संपर्क साधा और मामले की छानबीन की तब जाकर पता लगा कि शकील नाम के युवक को इसलिए पुलिस ने हिरासत में डाला की वह मीठ की लाइसेंसी दुकान चलाता है, इसी बात को लेकर सपा जिला अध्यक्ष अपने समर्थको के साथ थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस की इस तरह की प्रताड़ना भरी कार्यशैली पर नाराजगी जताई। जिस पर एस पी सिटी ने आश्वाशन दिया कि किसी निर्दोष व्यक्ति को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा सपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मीठ की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है और शकील पर लाइसेंस भी है,फिर भी पुलिस बिना कोई आरोप बताते हुए शकील को हिरासत में ले लिया और प्रताड़ित किया।