बदमाशों की मुठभेड़ ने खोले कई राज़, बागपत पुलिस ने भी ली राहत की सांस

  • 4 years ago
पकडे गये बदमाशो से पूछताछ के बाद पुलिस ने जो रिकोर्डिग बरामद की है उसके अनुसार पकडे गये बदमाश सौरभ के परिवार की एक महिला के प्रति कहे गये अपशब्दों का बदला लेने के लिए ही सरूरपुर निवासी तीन युवको की हत्या की योजना बनाई जा रही थी। यदि समय रहते पुलिस चारो बदमाशो को न दबोचती तो बागपत की जमीन पर तिहरे हत्याकाडं जैसी बडी वारदात को नही रोका जा सकता था। शामली पुलिस की इस कार्यवाही से बागपत पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने मे जुट गई है कि शामली क्षेत्र मे कौन व्यक्ति पकडे गये बदमाशो को हथियार उपलब्ध कराने वाला था। पुलिस के अनुसार पकडे गये बदमाश पूर्व मे भी लूट व जानलेवा हमले की आरोप मे जेल जा चुके है।