Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/29/2020
खुफिया इनपुट के बाद पुलवामा 2.0 हमले (Pulwama Attack) को नाकाम करने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को दहलाने की आतंकी साजिश का खुलासा किया है. सुरक्षा बलों के मुताबिक 40 से 45 किलो IED से लदी कार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाना था. यह साजिश पाकिस्तान की शह पर जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammed) ने रची थी, जिसमें मदद हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) ने की थी. अगर समय रहते सुरक्षा बल विस्फोटकों से भरी कार को रोकने में सफल नहीं हो पाते, तो पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले को दोहराने से रोका जाना आसान नहीं होता. इस तरह सुरक्षाबलों न आईईडी से लदी सैंट्रो कार को समय रहते ही ट्रैक किया और उसे डिफ्यूज कर दिया. हालांकि कार ड्राइवर आतंकी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.
#jammukashmir #PulwamaIEDblast #bombingattack

Category

🗞
News

Recommended

19:27