सीतापुर- संस्थान द्वारा पुलिस डॉक्टर व पत्रकारों को किया गया सम्मानित

  • 4 years ago
सीतापुर- कोरौना वैश्विक महामारी के समय जनता की सुरक्षा के लिये पुलिस व आम नागरिक तक खबरो को पहुंचाने वाले पत्रकार साथीयों को अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के समाजसेवियों अनिल द्विवेदी व जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अधयक्ष अनिल द्विवेदी अशोक प्रजापति द्वारा सम्मानित किया गया।  ये कार्यक्रम कोतवाली परिसर में आयोजित किया गया जिसमें कोरौना महामारी में आम जनता की सेवा कर अपने घर परिवार से दूर रह रहे 24 घंटे ड्यूटी करके कॉरोना वारियर्स के रूप अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण  कर  सेनेटाइजर मास्क  स्मर्तिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया जिसमें कल्ली चौकी, नैमिषारण्य चौकी पर तैनात  लगभग  कुल 105 पुलिसकर्मी व इस समय अपनी खबरों को आम नागरिक तक पहुचानें वाले पत्रकार साथियों को अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष अनिल द्ववेदी, व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र दिक्षित द्वारा कोरौना सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी इन्द्रजीत सिंह, एस आई राम प्रकाश व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव व समस्त स्वास्थय केंद्र स्टाफ के साथ डॉक्टरों से सम्मान किया गया।इस मौके पर शैलेंद्र मिश्रा,  उर्फ़ पम्मू  मयंक दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।

Recommended