Karnataka: कमरे में बंद हैं Rajasthan की Migrant Family, वीडियो भेज मांगी मदद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Migrants continue to flee due to the Corona epidemic and lockdown. Everyone wants a safe return to their village. Four family members of a family in Bundi district of Rajasthan are suffering in a similar way. The four people seen in the video left Bangalore for Bundi Rajasthan 34 days ago. On the way, they were stopped by locals in a village in Belgaum in Karnataka and locked in a government building in the village. The victim's family sent a video to Bundi's Charmesh Sharma, in charge of the Overseas Assistance Control Room of the Congress, seeking help.

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते प्रवासियों का पलायन जारी है. हर कोई अपने गांव-घर सकुशल वापसी चाहता है। कुछ ऐसी ही पीड़ा राजस्थान के बूंदी जिले के एक परिवार के चार सदस्यों की है। वीडियो में दिख चारों लोग 34 दिन पहले बेंगलुरु से पैदल ही बूंदी राजस्थान के लिए निकले थे। इन्हें रास्ते में कर्नाटक के बेलगाम के एक गांव में स्थानीय लोगों ने रोक लिया और गांव के एक सरकारी भवन में बंद कर दिया। पीड़ित परिवार ने कांग्रेस के प्रवासी सहायता कंट्रोल रूम के प्रभारी बूंदी के चर्मेश शर्मा से वीडियो भेज कर मदद की गुहार लगाई है।

#RajasthanNews #MigrantWorker #Lockdown

Recommended