लेखपाल के बाद अब सब्जी विक्रेता पर चला पुलिस का डंडा

  • 4 years ago
फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा लेखपाल को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नही हो पाया था कि फिर खाकी की लाठी गरीब पर गरजी| जिससे उसकी टांग भी टूट गयी| आक्रोशित भीड़ ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया| घायल को पुलिस ने लोहिया अस्पताल भेजा|
थाना राजेपुर क्षेत्र के कमालुद्दीनपुर निवासी 45 वर्षीय लटूरी पुत्र अजुद्दी पाल शहर कोतवाली के लाल दरवाजे पानी की टंकी के निकट एक किराए के मकान में रह रहा है| वह ठेली पर सब्जी बिक्री का कार्य करता है| रविवार शाम को वह अपनी ठेली लेकर आ रहा था| ठेली विक्रेता ने आरोप लगाया कि उसी समय चौकी इंचार्ज कादरी गेट हरिओम त्रिपाठी आ गये| उन्होंने अचानक लाठी से दौड़कर पीटना शुरू कर दिया| जिससे लटूरी की टांग टूट गयी| साथी की पुलिस पिटाई से आक्रोशित दुकानदारों नें लाल दरवाजे टंकी के निकट मुख्य मार्ग जाम लगा दिया| भीड़ का आक्रोश देख चौकी इंचार्ज मौके से चले गये| सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी| घायल ठेली दुकानदार को लोहिया अस्पताल भेजा गया|वही चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी आरोप को गलत बता रहे है| ठेली विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहा था| उसको डपट दिया गया| वह पुलिस देखकर भागा जिससे उसके पैर में मोच आ गयी| उसकी पिटाई नही की गयी|

Recommended