Lockdown: Himachal में 1 June से चलेंगी बसें, जानें Jairam Cabinet के बड़े फैसले | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Himachal government has decided to make major concessions in lockdown 4.0 in the cabinet meeting. All government and private buses will run within the state from June 1, with 60 per cent ridership. There is neither a curfew pass required nor passengers will be quarantined. The government will also not increase bus fares. However, masks have been made mandatory for traveling in buses. Travel will not be allowed without a mask. People will board the buses through one door and descend from the other.

हिमाचल सरकार ने कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन 4.0 में बड़ी रियायतें देने का फैसला लिया है। प्रदेश के भीतर एक जून से 60 फीसदी सवारियों को लेकर सभी सरकारी और निजी बसें चलेंगी। इसमें न तो कर्फ्यू पास की जरूरत है और न यात्री क्वारंटीन होंगे। सरकार बस किराया भी नहीं बढ़ाएगी। हालांकि बसों में यात्रा के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क के यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. बसों में एक दरवाजे से लोग चढ़ेंगे और दूसरे से उतरेंगे।

#HimachalPradesh #Lockdown #BusService

Recommended