मोहन बड़ोदिया में नियम के विरुद्ध खोली गई नाई की दुकान, प्रशासन बना मूक दर्शक

  • 4 years ago
पूरे देश में आज कोरोना जैसी घातक महामारी चल रही है प्रशासन ने लॉक डाउन करके एवं सोशल डिस्टेंसन करके जरूरतमंद किराना दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे लेकिन शाजापुर के मोहन बड़ोदिया में नाई की दुकान नियम के विरुद्ध खोली गई हैं। यहां ना तो इनको शासन प्रशासन का डर है ना अन्य किसी बात का, और तो और यह जो लोग हैं अपने मुंह पर ना तो मास्क लगा रहे हैं ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। मोहन बड़ोदिया के चोमा में 2 दिन पूर्व ही एक कोरोनावायरस व्यक्ति पाया गया था, इसके बावजूद भी मोहन बड़ोदिया से यह जो तस्वीर आपको देखने को मिलेगी शर्मसार करने वाली है। सोचने वाली है बात यहा है की क्या प्रशासन इस पर कार्रवाई करने से डरता है या फिर प्रशासन आंख बंद करके यूं ही इस महामारी के समय में अन्य लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालो को एसे ही शय देता रहेगे।

Recommended