Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
अब नगर निगम की तरह ही बिजली कंपनी ने बिलों की वसूली के लिए विशेष योजना बना ली है। अब ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में 120 गाड़ियों से बिजली बिलों की वसूली की जाने वाली हैं। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी लंबे समय से बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं लेकिन लॉक डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल सही समय पर नहीं भरे जा रहे हैं जिसके कारण आपूर्ति में आगे जाकर परेशानी हो सकती है। जिसका विकल्प ढूंढते हुए विद्युत वितरण कंपनी ने सभी जोनों पर 120 गाड़ियां चलाने का फैसला किया है। यह गाड़ियां सभी जोनों में बारी बारी से घूमेगी और अनाउंसमेंट करेंगी। साथ ही दो या तीन दिनों में बिजली उपभोक्ता इन गाड़ियों के माध्यम से अपना बिजली बिल भी जमा कर सकेंगे। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया बिजली कंपनी लगातार आपूर्ति पर ध्यान दे रही है और शहर में पूरी तरह से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। अब बात आती है राजस्व की तो बिजली कंपनी ने इसके लिए भी कुछ योजनाएं बनाए हैं। जिसके माध्यम से उपभोक्ता आसानी से अपना बिजली बिल समय पर जमा कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें 1% की रियायत भी दी जाएगी।हालांकि जिस तरह से यह पेशकश घर घर बिजली बिल वसूली की गई है। इसका फायदा कंपनी को आगे जाकर होने का अनुमान है। क्योंकि जिस तरह से कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश जूझ रहा है इस दौरान बिजली जोन पर अत्यधिक भीड़ नही होगी।

Category

🗞
News

Recommended